#viralvideo #alavator #gaziabadnews
लिफ्ट में फंसी तीन छोटी बच्चियों की तस्वीर आपने भी देखी होगी। सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो देखकर हर मां-बाप चिंतित है। आजकल दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और ऐसे देश के कई शहरों में लोग ऊंची इमारतों में रह रहे हैं। अगर लिफ्ट इस तरह से फंस जाए तो क्या होगा? यह मामला गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसोटेक नेस्ट सोसायटी का है। बताया जा रहा है कि जैसे ही बच्चियां लिफ्ट में घुसीं, वह खराब हो गई। अगर आप भी कभी लिफ्ट में फंसे होंगे तो अंदाजा लगा सकते हैं कि चंद सेकेंड या 1-2 मिनट में हालत क्या हो जाती है। अब वायरल वीडियो देखिए, बच्चियां कैसे बदहवास दिख रही हैं, एक बच्ची दूसरे को समझाती है, तीनों मिलकर लिफ्ट का गेट पीटने लगते हैं। ये नजारा आपकी धड़कनें बढ़ा देगा। सवाल उठता है कि इसका जिम्मेदार कौन है? और एक अभिभावक या सोसाइटी के जिम्मेदार AOA के तौर पर हम क्या कर सकते हैं।